जी कर रहा है तेरी तस्वीर को चूम लू आज,
प्यार की इस बरसात मे झूम लू आज,
ना जाने किस घड़ी सास रुक जाए मेरी,
चाहत के वदिओ मे थोडा घूम लू आज.
पता नही क्यू अब ये दिल बात नही मान रहा,
मुश्किल हो रहा है अब इन धड़कनो को संभालना,
जी कर रहा है तेरी तस्वीर को ही हमसफ़र मान लू आज
सारी बाते इस दिल की तेरे तस्वीर से ही करलू आज.
आज मेरे दिल ने तेरे तस्वीर को दे दिया है वास्ता प्यार का,
तुझे निकल कर आना होगा जो वादा दिया है दीदार का,
जी कर रहा है मेरी रूह को तेरे रूह के हवाले कर दू आज,
काँधे पर सिर रखकर उसके थोड़ी देर सोलू आज.
No comments:
Post a Comment