Tuesday, May 29, 2012

मैने जब दिल पे लिखा तेरा नाम

मैने जब दिल पे लिखा तेरा नाम,
मेरा दिल प्यार की ज़ुबान हो गया,
तूने इतना जो कीया ऐतबार,
मैं तो खिलकर गुलाब हो गया.

अब तो बस्ती मे माशहूर है,
तेरा मेरा यह अफ़साना,
तू हैं मेरा प्यार,
और मैं तेरा दीवाना.

No comments:

Post a Comment