जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिलसे मुहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है हर पल ये महसूस,
हमे और भी ज़्यादा है ज़रूरत तेरी.
काश के लम्हे भर के लिए रुक जाए ये ज़मीन की गर्दिशे,
और कोई आवाज़ ना हो तुम्हारे धड़कनो के सीवा,
तू पास आए और धिरेसे कहे,
के एक पल जिया नही जाता अब तुम्हारे सीवा.
ना जाती है दिलसे मुहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है हर पल ये महसूस,
हमे और भी ज़्यादा है ज़रूरत तेरी.
काश के लम्हे भर के लिए रुक जाए ये ज़मीन की गर्दिशे,
और कोई आवाज़ ना हो तुम्हारे धड़कनो के सीवा,
तू पास आए और धिरेसे कहे,
के एक पल जिया नही जाता अब तुम्हारे सीवा.